पहली बार पुलिस महानिरीक्षक पंहुचे शिलाई ddnewsportal.com

पहली बार पुलिस महानिरीक्षक पंहुचे शिलाई ddnewsportal.com

पहली बार पुलिस महानिरीक्षक पंहुचे शिलाई 

पुलिस थाना शिलाई सहित शिलाई बाजार का किया निरिक्षण, नाया गांव जाकर ग्रामीणों से भी की बातचीत

कार्तिक तोमर-शिलाई

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा सिरमौर जिला के तीन दिवसीय दौरे के दौरान पुलिस थाना का निरीक्षण करने शिलाई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना शिलाई सहित शिलाई बाजार का निरिक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान थाना सहित क्षेत्र की व्यवस्था जाँची गई। इस दौरान मिडिया से बात करते हुए हिमांशु मिश्रा ने बताया कि 1998 में पुलिस

थाना शिलाई बनाया गया है। तब से कोई उच्च अधिकारी शिलाई नहीं पंहुचे है,  इसलिए उन्होंने निरिक्षण करने का दौरा बनाया। समूचे शिलाई क्षेत्र का दौरा किया है तथा निरिक्षण कर रहे है। उन्होंने बताया कि थाना में घटित विशेष अपराधों, मिसिंग पर्सन, महिला सम्बन्धित अपराधों, वाहन दुर्घटना पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। क्षेत्र में अन्य राज्यों के साथ लगते बोर्डर पर चोकियों व गश्त की कमी है। इनमे खोदरी माजरी, किल्लोड़, जोंग, मीनस ऐसे क्षेत्र है जिसमे जल्द पुलिस अपनी गश्त व चोकियां स्थापित करेगी। कफोटा में पुलिस चोकी की मागं को प्राथमिकता दी जाएगी, थाना के अंदर खाली पदों को भरा जाएगा तथा क्षेत्र के जिन हिस्सों में अधिक दुर्घटनाएं होती है वहां के लिए बेहतर योजनाओं के साथ कार्य किया जाएगा। थाना के अंदर सभी मामलो पर पुलिस का कंट्रोल है आपराधिक लोगों को सलाखों के पीछे पहुचाने को लेकर पुलिस का कार्य सराहनीय है। मीनस उत्तराखंड से कोई अपराधी या अपराधित सामग्री हिमाचल की सीमा में लाने में लाने के अंदेशे से पुलिस को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए है, नशा विरोधी मुहिम को लेकर अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए जा रहे है कि अवैध व नशे का गोरखधंधा करने वाले कारोबारियों पर सख्ती होना जरुरी है। पुलिस आम नागरिकों की सेवा व सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। मिडिया का राष्ट निर्माण में अहम योगदान रहता है इसलिए पुलिस व मिडिया को मिलकर कार्य करना होगा। पुलिस मिडिया का पूर्ण सहयोग करेगी। यदि कोई समस्या आती है तो

मिडिया सीधा सम्पर्क कर सकती है। इस अवसर पर सिरमौर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, डीएसपी बीर बहादुर सिंह, थाना प्रभारी मस्तराम भी मौजूद रहे। इससे पहले आईजी के पंहुचने पर स्थानीय पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बैठक के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने पास के गाँव नाया का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस को भी स्थानीय ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जब हम लोगों का भरोसा जीतेंगे तो लोगों का भी उन्हे अपराध रोकने मे सहयोग मिलेगा।